बिहार/मोरवा/समस्तीपुर -प्रखंड क्षेत्र के मोरवा दक्षिणि पंचायत के वार्ड 9 (पासवान टोला)में बुधवार को दोपहर अचानक लगी आग में 9 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गए।इस अगलगी की घटना में राम स्वार्थ पासवान, दिनेश पासवान, छोटेलाल पासवान, बारे लाल पासवान, जुआला पासवान ,रामप्रीत पासवान आदि के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हादसे के समय घर के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। घर में आग की लपटे उठती देख लोग उसे बुझाने में जुट गए, साथ ही घर मालिक को इसकी जानकारी दी। हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग को बुझाया। गरीब ग्रामीण की पूरी जमा-पूंजी इस हादसे में जलकर राख हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ शिवशंकर राय,सीओ भोगेन्द्र यादव,ताजपुर पुलिस नुकसान का जायजा लिया । वही पंचायत के मुखिया संतोष कुमार जायजा ले रहे है। सीओ ने अग्नपीड़ित परिवार को अविलंब राहत सामाग्री देने का आश्वासन दिया। डीलर को खाद्यान्न देने का निर्देश दिया।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ समस्तीपुर