आग लगने से झोपडी जली, वृद्धा झुलसी व दो बकरियां एक भैस मरी

वाराणसी/सेवापुरी- कपसेठी थाना के अर्जूनपुर गांव में रविवार को दोपहर में सदिंग्ध स्थिति में आग लगनेसे लल्लूराम की झोपड़ी जल गयी| जिसमें दो बकरियां, एक बकरा, एक भैस मर गयी जब कि आग बुझाने में सुनरादेवी नामक 62वर्षीय वृद्धा पूरी तरह से झुलस गयी|
बताया जाता है कि लल्लूराम का परिवार सुबह गेहू की कटाई करने गया था| परिवार में सुनरा देवी की घर पर मौजूद थी| दोपहर में
लगभग 1;30 बजे अचानक झोपडी जलने लगी| जबतक गांव के लोग मौके पर पहुचते तब तक पूरी झोपडी जल कर राख हो गयी| झोपडी में बंधी दो बकरियां, एकबकरा, एक भैस, की जलने से मौत हो गयी| आग बुझाने के प्रयास में सुनरा देवी भी गंभीर रूप सेझुलस गयी| दिनों स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती किया गया है|

रिपोर्ट:-चन्द्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *