आगरा- आगरा में वाल्मीकि समाज को राजनैतिक भागीदारी के लिए वाल्मीकि गर्जना बैठक आयोजित की गई। जैसे ही उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनावों की डुगडुगी बजने लगी है वैसे ही विभिन्न सामाजिक और संगठनों के द्वारा अपने अपने समाज के लोगों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है । इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा अपनी अपनी राजनैतिक विसाते बिछाना शुरू कर दिया है । इसी कड़ी में जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने वाल्मीकि समाज से प्रत्याशी लड़ाने का प्रस्ताव पिछले दिनों समाज के सामने रखा तो वहीं पर भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिक भागीदारी के लिए राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कमल सिंह वाल्मीकि द्वारा वाल्मीकि बस्तियों में लगातार वाल्मीकि गर्जना बैठक कर माहौल गर्मा ने की कोशिश की जा रही है इसी कड़ी में उनके द्वारा लगातार बैठ कर कर राजनीतिक भागीदारी की मांग की जा रही है इसी कड़ी में उन्होंने आज आगरा की दक्षिण विधानसभा के रूम की मंडी वाल्मीकि बस्ती में मीटिंग कर वाल्मीकि समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी देने की मांग की इस दौरान बाल्मीकि समाज के लोगों के द्वारा राज्य सफाई आयोग के सदस्य कमल वाल्मिक का माल्यार्पण का तलवार भेंट कर सम्मान किया गया । इस दौरान उनके साथ में नगर निगम कर्मचारी नेता विनोद इलाहाबादी साथ में मौजूद थे ।
– योगेश पाठक आगरा