आगरा- आगरा जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन कार्यवाही कब करेगा। 10 दिन में दो नवजात शिशुओं की जान जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन नही चेता है।
आगरा के पिनाहट में झोलाछापो के यहां लापरवाही के चलते मौत के मामले थमने का नाम नही ले रहे।इसी के चलते पिनाहट में झोलाछाप ने एक और नवजात शिशु की जान ले ली। बताया जाता है कि पिनाहट के राजाखेडा रोड स्थित आर एन हॉस्पीटल में झोलाछाप ने डिलेवरी की थी और झोलाछाप के क्लीनिक पर ही डिलीवरी के दौरान प्रसूता व नवजात शिशु की तबीयत बिगड गयी थी। गंभीर स्थिति में झोलाछाप ने प्रसूता व नव जात शिशु को आगरा रैफर कर दिया। इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई जबकि प्रसूता की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनो ने झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाया है परिजनो मे भारी आक्रोश के चलते कार्यवाही की मांग की है।पिनाहट कस्बे के राजाखेडा रोड सर्वोदय स्कूल के सामने आर एन हॉस्पिटल का मामला बताया जा रहा है।
परिजनो के अनुसार आर एन हॉस्पीटल की डॉ संगीता जादौन ने डिलेवरी की थी। अब सवाल यह है कि इलाज के नाम पर मौत बांटने वाले इन झोलाछापो के ऊपर कब कड़ी कार्रवाई होगी और इन झोलाछापों को बिना रजिस्ट्रेशन किसने डिलीवरी करने का लाइसेंस दे रखा है।
– आगरा से योगेश पाठक