चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के इलिया से जहा आज चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जीकृष्णार्पन गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मालती देवी 56 वर्ष की मौत हो गई । घटना के वक्त किसान मुंशी यादव की पत्नी मालती देवी गांव के सिवान में स्थित खेत में धान की रोपाई कर रही थी। उसी वक्त बारिश शुरू होते ही अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी। जिसके चपेट में आने से मालती देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि साथ में धान की रोपाई कर रही अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गयी। साथ में रहे महिलाओं के शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने डायल 100 नंबर को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली से मृत होने की स्थिति में दैवी आपदा कोष से चार लाख की अहेतुक सहायता राशि का प्रावधान है। जिसके तहत 24 घंटे के अंदर लाभार्थी को सहायता राशि उसके खाते में भेज दिया जाएगा।
रंधा सिंह चन्दौली