बरेली। श्रावण मास मे निकलने वाली कांवाड़ यात्रा को लेकर नगर निगम ने 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के कैमरों से कांवड़ यात्रा मागों पर नजर रखेगी। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य स्वयं मानीटरिंग करेंगे, ताकि जलभराव, गंदगी या फिर टूटी सड़क समेत अन्य कोई दिक्कत होने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंच सके। श्रावण मास मे सातों नाथ मंदिरों वाले मागों की निगरानी के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए पहले से लगे कैमरों को ठीक कराने और नए कैमरों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। नगर निगम मे स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के कैमरों के जरिये कांवड़ मार्गों पर हर पल निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए श्रावण मास के पहले दिन से नगर निगम को टीम, पुलिस, हैनीवेल कंपनी और बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी 24 घंटे कंट्रोल सेंटर पर मौजूद रहेंगे। अगर बारिश के दौरान शिव मंदिरों वाले सड़कों पर जलभराव होता है तो टीम मौके पर पहुंचेगी और जल निकासी की व्यवस्था करेगी। अगर किसी जगह पर कैमरे के नजर में सड़क टूटी हुई दिखी तो वहां पर निर्माण विभाग और साफ सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर समस्या का निराकरण करेगी। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि श्रावण मास की कावड़ यात्रा के दौरान नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए गठित 12 सदस्यीय टीम में जलकल निर्माण और स्वास्थ्य विभाग और एसबीएम को शामिल किया गया है। मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई कर्मचारी और सकाई नायक के साथ एई, जेई और सुपरवाइजर इन मागों पर भ्रमणशील रहेंगे, ताकि सूचना मिलने पर फौरन मौके पहुंच सके।।
बरेली से कपिल यादव