आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते तीन सटोरिये गिरफ्तार:बुकिंग से मिले आठ लाख दस हजार रूपये बरामद

*आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते तीन सटोरिये गिरफ्तार उनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक टेलीविजन एक सेट अप-बाक्स,11 रजिस्टर व सट्टे की बुकिंग से मिले कुल 810000/-आठ लाख दस हजार रूपये बरामद

वाराणसी- एसएसपी वाराणसी को शिकायते प्राप्त हो रही थी कि अवैध रूप से चलाये जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेल कर कई युवक बर्बाद हो रहे हैं । इसे गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी वाराणसी द्वारा एसपी सिटी, एसपी अपराध की टीम को इसके लिए लगाया गया था। इसी क्रम में एसपी सिटी,एसपी अपराध द्वारा सीओ क्राइम/कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। उक्त टीम द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते तीन सटोरिये गिरफ्तार कर उनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक टेलीवीजन,एक सेटअप बाक्स, एक कैल्कुलेटर, 11 रजिस्टर व सट्टे की बुकिंग से मिले कुल 810000/-आठ लाख दस हजार रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश में क्राइम ब्रांच की टीम व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर पुलिस फोर्स के गोल गड्डा तिराहे पर आगामी लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया विजयीपुर में नितिन पाण्डेय उर्फ सनी पाण्डेय अपने मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खेलवा रहा है जिसके पास सट्टे से जीते गये काफी पैसे भी इकट्ठा हैं इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गये घर के भागने वाले रास्तों की घेरा तो अन्दर से आवाज सुनायी दिया कि आपका पैसा मुम्बई इण्डियन्स पर लगा देता हू आज का भाव 90 पैसा है यह बात को सुनकर हम पुलिस बल को विश्वास हो गया कि यहा सट्टा खेला व खेलवाया जा रहा है । तत्पश्चात दरवाजा खोलवाया गया तो एक व्यक्ति दरवाजा खोलता है और पुलिस को देख कर वापस मकान की दूसरी मंजिल की ओर भागते हुए एक कमरे में घुसता है जहां पहले से ही दो और व्यक्ति मौजूद मिले पुलिस बल द्वारा तीनों व्यक्तियों से पूछतांछ किया गया तो पहले ने अपना नाम नितिन पाण्डेय उर्फ सनी पाण्डेय, प्रकाश निगम व तीसरे ने अपना नाम गुड्डू सोनकर बताया। कमरे व तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो आठ मोबाइल फोन, एक टेलीवीजन,एक सेटअप बाक्स, एक कैल्कुलेटर, 11 रजिस्टर व सट्टे की बुकिंग से मिले कुल 810000/-आठ लाख दस हजार रूपये बरामद हुए।

पूछतांछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा खेलवाया जाता है । हम लोग अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर बुकिंग करते है व अपने लोगों के माध्यम से भी लोगों के पैसे की बुकिंग करते है जिनका हिसाब रजिस्टर में लिख लेते है । मैच शुरू होते ही हम लोग एक जगह बैठकर टीवी मे लाइव प्रसारण देखते हुए लोगों का पैसा मोबाइल फोन के माध्यम से बुकिंग कर लेते हैं एवं कोड भाषा में बात करते हैं । जो लोग पैसा लगाते है उनको प्रतिदिन का भाव कोड भाषा में बताते हैं, जैसे आज का भाव 90 पैसा है । मैच से हारे व जीते गये पैसे की इमानदारी से लेन देन भी खुद व एजेण्टों के माध्यम से करते हैं । पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगणों ने बताया कि जनपद के अन्य लोग भी सट्टा खेलवाते हैं उनके बारे में भी बताया गया है और यह भी बताया गया है कि हम लोग जो पैसे जीतते हैं उसको अपने से ऊपर वाले सट्टाबाजों के यहां लगाते हैं जो काफी बृहद पैमाने पर सट्टा खेलवाते हैं।
अभियुक्तगणों द्वारा बताये गये अन्य सट्टेबाजों के बारे में गहराई से छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में विक्रम सिंह, (प्रभारी क्राइम ब्रांच) थाना प्रभारी निरीक्षक आदमपुर आशुतोष कुमार ओझा, आदमपुर, उपनिरीक्षक सदानन्द राय,प्रभारी चौकी प्रभारी हनुमानफाटक, उपनिरीक्षक जयदीप सिंह शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *