बरेली- निजी आईटीआई प्रबंधक एसोसिएशन ने मंडल संरक्षक दीपक सक्सेना के नेतृत्व में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री सुरेश पासी से सर्किट हाउस में वार्ता की।
जानकारी के अनुसार इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष गौतम गुप्ता , आमिर जैदी, सुनील शर्मा कुलदीप सिंह, स्मिथ जौहरी जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। एसोसिएशन ने मंत्री जी से ITI में प्रवेश संबंधी एवं फीस निर्धारण के संबंध में प्रमुख रूप से वार्ता की तथा पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग छात्रवृत्ति न आने की शिकायत की।जिस पर मंत्री जी ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को तत्काल पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।