आईजी ने बरेली मे छह साल से जमे दरोगाओं का दूसरे जिलों मे किया तबादला

बरेली। जनपद बरेली मे छह साल पूरे करने वाले दरोगाओं का तबादला आईजी ने रेंज के दूसरों जिलों में कर दिया है। अभी पहली सूची जारी की गई है, जिसमें 20 से अधिक दरोगा मंडल के एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किए गए हैं। ऐसी और सूची जल्दी ही जारी की जानी है। नियम है कि छह साल की अवधि पूरी करने वाले इंस्पेक्टर व अन्य संवर्ग के पुलिसकर्मियों का भी तबादला अन्य जिलों में किया जाएगा। चुनाव से पहले भी कई थानों के दरोगाओं को इधर उधर किया गया था लेकिन आदर्श आचार संहिता लगने के बाद तबादले नहीं हो पा रहे थे। अब लंबे समय से जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर किया जा रहा है। दरोगाओं के साथ लंबे समय से जिलों में तैनात कई इंस्पेक्टर भी ट्रांसफर किए जाएंगे। पिछले कुछ दिनों मे जिले में तैनात दो सीओ और एक इंस्पेक्टर पर वसूली करने के आरोप लग चुके हैं। आरोप लगने के बाद विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल गई थी। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त और दागी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है। इन पुलिसवालों से अहम जिम्मेदारी वापस ली जा सकती है या फिर इनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा सकता है। एएनटीएफ प्रभारी एसआई विकास यादव, अंकित कुमार, मोहम्मद सलीम, सुधीर कुमार और ओमकुमार को बरेली से पीलीभीत भेजा गया। अमित कुमार, दुष्यन्त गोस्वामी, अमित कुमार वासवान, अशोक कुमार, विक्रांत आर्य, सरिता, सतेंद्र कुमार, संजीव कुमार, कुमारी रजनी, परवीन कुमार, नितेश कुमार शर्मा और धर्मेंद्र देशवाल को शाहजहांपुर स्थानांतरित किया गया। दीपक कुमार, अजय कुमार, जयचंद, विनय कुमार, सन्नी चौधरी, कुमारी सरिता, राजकुमार सिंह, राहुल सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, प्रदीप कुमार, मेवाराम, अजय सिंह और महेश चंद्र को बदायूं भेजा गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *