बरेली। आईएमसी के प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी को अलग-अलग 9-10 नंबरों से फोन पर धमकी दी गई है। बुधवार को नदीम कुरैशी एसएसपी से मिले और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है, जिन नंबरों से धमकी दी गई वह हिन्दू संगठनों के लोगों के नंबर है। आईएमसी के नदीम कुरैशी ने एसएसपी अनुराग आर्य को बताया कि संगठन ने 11 जुलाई को प्रशासन से सामूहिक निकाह कार्यक्रम को ज्ञापन दिया था। संगठन के लेटर पैड पर उनका नंबर लिखा हुआ है। उनके मोबाइल नंबर पर 14 जुलाई से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है। फोन करने वाले व्यक्ति अपने आप को हिन्दू संगठन का नेता या सदस्य बताते हैं। अभद्र भाषा का प्रयोग कर देख लेने की धमकियां देते हैं। नदीम ने एसएसपी को 9-10 मोबाइल नंबर दिए हैं। जिन से धमकियां दी गईं। एसएसपी अनुराग मौर्य ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।।
बरेली से कपिल यादव