बरेली। रविवार को प्रबुद्धजन समिति की ओर से आईएमए हाल निकट प्रभा सिनेमा बरेली मे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का सम्मान किया गया। संतोष गंगवार के झारखंड राज्य के राज्यपाल नियुक्त होने पर प्रथम बार बरेली आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इसमें आईआईए, सेंट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती व आईएमए ने किया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन के उपरान्त उद्योग जगत से जुडे प्रमुख उद्योगपतियों, चिकित्सकों, सीए, समाजसेवी व व्यापारिक जगत से जुडे विभिन्न व्यक्तियों ने फूल माला व बुके देकर महामहिम का गर्मजोशी से स्वागत किया। वक्ता के तौर पर रहे डॉ विमल भारद्वाज ने संतोष गंगवार के द्वारा चिकित्सा जगत के विकास मे किये गये सहयोग की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह बरेली के लिए बड़ी उपलब्धि है। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने महामहिम ने अपने श्रम व टैक्सटाइल जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय रहने के कार्यकाल के दौरान औद्योगिक जगत के विकास के लिए किये गये प्रयासों की भरपूर सराहना की व शुभकामनाएं दी। उद्योगपति धनश्याम खंडेलवाल ने उनके सांसद व केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री रहने के समय में बरेली के व्यापार व उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उन्मुक्त संभवशील ने महामहिम को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन किशोर कटरू ने किया व अध्यक्षता कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरूण कुमार, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा व अन्य भाजपा नेता रहे। हरदीप सिंह ओबेरॉय, मुकेश गुप्ता, डॉ विनोद पागरानी, विमल रेवाडी, संदीप अग्रवाल, डॉ सुदीप सरन, डॉ महेन्द्र सिंह बासु, डॉ ओपी भास्कर, प्रकाश लधानी, राजीव शिंघल, सीए राजेन विद्यार्थी, सलिल बंसल, डा आरके सिंह, राजेश कुमार अग्रवाल, तजेंद्र सिंह रहे। चैम्बर अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, सचिव अल्पित अग्रवाल, मयूर धीरवानी, सचिव रजत महरोत्रा, डॉ राजीव गोयल, एसके सिंह, आशुतोष शर्मा, राजेश गुप्ता, डॉ केशव कुमार अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल, राजीव बुवना, रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रेम शंकर, डॉ सतेन्द्र सिंह, अनिल अग्रवाल, डॉ मनीष शर्मा, सुरेश सुन्दरानी, अजय अग्रवाल, विनोद ग्रोवर, पियूष अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता, डॉ प्रमेन्द्र महेश्वरी, गुरू महरोत्रा, डॉ अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय आनन्द रहे।।
बरेली से कपिल यादव