आईएमए चुनाव: डॉ. डीपी गंगवार ने चार मतों से हासिल की जीत

बरेली। रविवार को हुए आईएमए चुनाव मे आगामी वर्ष 2026-27 के लिए अध्यक्ष पद पर डॉ. डीपी गंगवार ने कड़े मुकाबले मे चार अन्य उम्मीदवारों को शिकस्त देकर जीत दर्ज की है। डॉ. डीपी गंगवार आईएमए अध्यक्ष पद के लिए तीन बार पहले भी चुनाव लड़ चुके है लेकिन जीत नही हासिल कर सके थे। पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव एक अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे। डॉ. डीपी गंगवार और डॉ. हिमांशु अग्रवाल के बीच आरंभ ही कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन मतगणना के आखिरी चरण मे डॉ. डीपी गंगवार ने डॉ. हिमांशु अग्रवाल को चार वोटों से मात दे दी। उपाध्यक्ष पद पर पूर्व मे ही डॉ. चोची सिंह और डॉ. निकुंज गोयल निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। सचिव के पद पर डॉ. अंशु अग्रवाल ने डॉ. ज्ञानेंद्र लाल गुप्ता को 195 वोट से मात दी। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. शालिनी माहेश्वरी ने 417 वोट पाकर डॉ. सुजॉय मुखर्जी को हराया। यही पीआरओ पद भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। डॉ. कामेद्र सिंह ने डॉ. ऋतु राजीव को महज तीन वोटों से मात दी। चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए डॉ. डीपी गंगवार को 237, डॉ. हिमांशु को 233, राजकुमारी मित्तल को 203 और डॉ. रतन पाल सिंह को 117 वोट मिले। सचिव पद पर डॉ. अंशु अग्रवाल को 490 और डा. ज्ञानेंद्र लाल गुप्ता को 295 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर डा. शालिनी माहेश्वरी ने 417 और डा. सुजॉय मुखर्जी को 369 वोट मिले। पीआरओ पद के लिए डा. कामेंद्र सिंह को 395 और डॉ. जत राजीव को 392 वोट मिले। इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. राव मेहरा और डॉ. प्रमेद माहेश्वरी, डा. सत्येंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. शाहिदा अली, डॉ. अरशद अली, डॉ. तबरेज आलम, डॉ. आरके भास्कर समेत अन्य मौजूद रहे। निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने का दौर आधी रात तक चलता रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *