आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आठ चोरी की बाइकें बरामद की है। इनमें से एक बाइक तीन दिन पहले ही मोहल्ला गंज पुरैना ढाल से चोरी की गई थी। चोरी की गई बाइकों को आरोपियों ने पुलिस की नजर से बचाने के लिए मनौना गांव स्थित बंद पड़े ईट भट्ठे मे छिपा रखा था। बुधवार की दोपहर को थाना परिसर मे सीओ नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से बाइक चोरों के गिरोह के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आंवला-बिसौली रोड पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान आंवला की ओर से तीन बाइकों पर सवार छह लोग आते दिखाई दिए। तीनों बाइकों को रोककर पूछताछ के बाद ई-चालान ऐप पर जांच की गई तो बाइकें चोरी की निकली। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने तीनों बाइकों को मुरादाबाद, बरेली व शाहजहांपुर से चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर मनौना गांव के पास बंद पड़े ईट भट्ठे से चोरी की पांच और बाइक भी बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि इन बाइकों के बिक्री के बाद छिपाई गई बाइकों को भी ग्राहक खोजकर बेच देते। जो पैसा मिलता है। आपस मे बांट लेते थे। पकड़े गए आरोपियों मे आकाश, महेंद्र निवासी लक्ष्मणपुर, थाना आंवला, मुकेश व कमरूददीन हरदासपुर थाना सिरौली, असलम व सलमान निवासी गांव रूद्रपुर थाना खीरी शामिल है। आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव
