आंवला के डलावघर मे मृत मिला गोवंश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, गड्डा खुदवाकर मिट्टी मे दफनाया

आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र मे डलावघर मे एक गोवंश को जिंदा जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। आंवला मे डलावघर के कूड़े में आग लगाकर एक गोवंश को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया। जिससे उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही से यह घटना हुई है। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों ने बिना जांच किए ही कूड़े मे आग लगा दी, या फिर किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। वीडियो वायरल होने के बाद गौ-रक्षकों ने आंवला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए है। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत मे आ गया। एसडीएम नहने राम, थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। साथ में पालिका की गौ रक्षक टीम भी थी। जांच मे सामने आया कि कूड़े में गोवंश नहीं बल्कि एक मृत भैंस का बच्चा (पड़डा) था। किसी ने इसे कूड़े में फेंक दिया था और बाद में आग लगा दी गई थी। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को बुझवाया। मृत भैंस के बच्चे को कूड़े से निकलवाया गया। फिर गड्डा खुदवाकर उसका विधिवत अंतिम संस्कार कराया गया। पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है। कई सामाजिक संगठनों और गौ-रक्षकों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *