बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-बुधवार को कस्वे में हुई बारिश ने तरबतर कर दिया।रात करीब साढ़े आठ बजे से शुरू हुई बारिश को मानसून का आगाज माना जा रहा है।कस्वे में मानसून की इस पहली बारिश ने जहां कस्वावासियों को पिछले एक हफ्ते से जारी उमस और गर्मी से राहत दे दे वहीं कई परिवारों के लिए यह आफत बनकर आई।करीब एक घंटे तक हुई बारिश ओर इसके पूर्व चली तेज आंधी के कारण कस्वा सहित आसपास के दर्जनभर गांवो में खासा नुकसान हुआ।ऐसा ही मामला क्षेत्र के गांव औंध में बीती रात आंधी बारिश में एक बुजुर्ग के मकान की खपरैल बुरी तरह भरभरा कर गिर गई।इसमें मकान मालिक बृजभूषण पांडे व उनकी पोती बाल बाल बच गए।आधी खपरैल पहले ही गिर चुकी थी बाकी बची खपरैल बुधवार की रात में गिर गई।परिवार गरीब है फिर भी सरकार से पहले भी सहयोग नही मिला।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट