आजमगढ़- आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक गुरूवार को रिक्शा स्टैंड पर प्रदेश उपाध्यक्ष,जिलाध्यक्ष सीमा यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष गीता पांडेय मौजूद रही। जिसमें 17 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहाकि कुछ लोगों द्वारा एसोसिएशन के नियम विरूद्ध कार्यकर जनपद में फर्जी तरीके से पदाधिकारियों का चयन कर आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष गीता पांडेय ने कहाकि कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है लेकिन सरकार हमारी मांगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। हमारी लड़ाई कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को हक दिलाना है और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी हम आगे भी अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने मांग किया कि कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा एवं सम्मानजनक मानेदय दिया जाय। सेवानिवृत्त होने पर पेंशन का लाभ दिया जाय। उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष गीताजंलि मौर्या को संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण 25 सितम्बर को ही पद से हटा दिया गया है। गीताजंलि द्वारा जिला कमेटी आजमगढ़ के पदाधिकारियों का जो गठन किया गया है। वह संगठन के नियम विरूद्ध है। बैठक को सम्बोधित करती हुई जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहाकि 17 सूत्रीय मांगी को लेकर काफी लम्बे समय से संगठन संघर्षरत है लेकिन सरकार हर बार केवल आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दे रही है। सरकार कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हम मांगां को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल करने को विवश होगे। कुछ लोगों द्वारा जनपद में फर्जी तरीके से पदाधिकारियों का चयन कर कार्यकत्रियों को गुमराह किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री ऐसे लोगों के बहकावे में न आये और अपने हक हुकुक के लिए संघर्ष को हमेशा तैयार रहें। बैठक को प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी, प्रदेश प्रवक्ता आसमीन खातून, प्रदेश संगठन मंत्री भानमती, प्रदेश संचालन मंत्री प्रियंका सिंह,ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला संरक्षक हेमंत यादव, पूर्वांचल प्रभारी रमाकांत राय, मऊ जिलाध्यक्ष पूनम यादव, सरस्वती, शिवकुमारी, कंचन यादव, परमिला, उर्मिला, सरोज, संगीता, किरन, शैलजा पाल, माधुरी, रीना यादव, अर्चना, आदि उपस्थित रही।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़
आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की बैठक संपन्न
