बरेली। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने शनिवार को तहसील सदर मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। 50 से अधिक शिकायतें पहुंचीं। कई शिकायतों में जांच के निर्देश दिए गए। सुभाषनगर क्षेत्र के शांति विहार निवासी मदन लाल ने एसडीएम सदर को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 2023 में पत्नी उसे व बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई। मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पत्नी डेढ़ साल बाद लौटकर आई और आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर दोबारा से ब्लॉक क्यारा में नौकरी पा ली। उसकी पत्नी जैसी महिला बच्चों को अच्छे संस्कार नही दे सकती है। एसडीएम सदर ने सीडीपीओ क्यारा को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। वही चौधरी मोहल्ला निवासी मो. शमीम ने शिकायती पत्र देकर कहा कि 15 फरवरी को वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए आवेदन किया। जांच के बाद आवेदन स्वीकृत हो गया। लेकिन खाते मे आज तक एक भी किस्त नही आई है। राजेंद्रनगर निवासी विजय सिंह ने शिकायती की वह अगस्त से सलेक्शन प्वाइंट से शील चौराहे तक बनी मॉडल सड़क की सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या की शिकायत कर रहे हैं लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है। निगम के अधिशासी अभियंता ने 19 सितंबर को जारी पत्र में कहा कि यह कार्य मांग की श्रेणी में आता है। वह अधिशासी अभियंता के निस्तारण से संतुष्ट नही है। पैदल चलना मुश्किल है। चौधरी ने अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका और रजिस्टर की जांच की। उन्होंने अफसरों से कहा कि जिस शिकायतकर्ता की शिकायत हल करें, उससे दूरभाष पर वार्ता कर निस्तारण से संतुष्ट होने की जानकारी लेकर रिपोर्ट लगाएं।।
बरेली से कपिल यादव
