बिहार/समस्तीपुर-बिहार आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे बिहार मे 15 सुत्री मांगो के समर्थन मे 29 दिसम्बर को प्रखंड कार्यालय पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है।जिला अध्यक्ष किरण कुमारी ने इसकी लिखित सुचना जिला पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,सभी थानाध्यक्ष को दी है।उन्होंने लिखित आवेदन मे लिखा है कि बिहार आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे बिहार मे अपने 15 सुत्री मांगो के समर्थन मे चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है।5 दिसंबर 2018 से अनिश्चितकालीन तालाबंदी हड़ताल पर है।हमलोग बाल विकास परियोजना कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष तक धरना-प्रदर्शन किया ।परन्तु सरकार द्वारा अबतक कोई भी सकारात्मक पहल नही होने के कारण अब प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।तथा 29 दिसम्बर को पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया है।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर