आंगनबाड़ी भर्तीः 70 हजार की रिश्वत लेने वाले फतेहगंज पश्चिमी के सीडीपीओ निलंबित

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती कराने के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने और प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर बुधवार को सीडीपीओ कृष्ण चंद्र को निलंबित कर दिया गया। आरोपी सीडीपीओ ने पीड़िता के आवेदन मे त्रुटि कराकर निरस्त करा दिया और दूसरी महिला से 2.50 लाख रुपये लेकर उसका चयन कराया था। सीडीओ की रिपोर्ट पर निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने कार्रवाई की है। उप निदेशक मुख्यालय जमा त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित किया है। फतेहगंज पश्चिमी के सीडीपीओ कृष्ण चंद्र की शिकायत ग्राम टिटोली की महिला वीरवती ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से जनसुनवाई के दौरान की थी। आरोप लगाया था कि सीडीपीओ ने उनसे आंगनबाड़ी मे चयन कराने के एवज मे पिछले साल 12 नवंबर को कार मे 70 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। महिला ने मोबाइल से रुपए देते वीडियो बना लिया था। मार्च मे जब चयनित अभ्यर्थियों की सूची चस्पा हुई तो नाम गायब देखकर वीरवती ने सीडीपीओ से बात की। सीडीपीओ ने फार्म मे कुछ कमियों का हवाला देकर फोन काट दिया। इसके बाद महिला ने रिश्वत लेता वीडियो दिखाकर जिलाधिकारी से शिकायत की। डीएम ने सीडीओ जग प्रवेश से जांच कराई। सीडीओ ने जांच पूरी होने पर मंगलवार को आईसीडीएस के डायरेक्टर और प्रमुख सचिव को सीडीपीओ का रुपए लेते वीडियो भेज निलंबन की संस्तुति की थी। मामला बुधवार को अखबारों मे सुर्खियां बना। सीडीओ की जांच रिपोर्ट पर निदेशक ने सीडीपीओ को निलंबित कर दिया। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने निलंबन आदेश मे लिखा कि कृष्ण चंद्र ने अपने पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती मे वीरवती पत्नी अमित कुमार से रिश्वत ली थी। उनका यह कृत्य राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली, 1956 के विपरीत है। कृष्ण चंद्र बाल को निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की जाती है। निलंबन अवधि में कृष्ण चन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय जनपद-शाहजहांपुर से अटैच रहेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *