बिथरी चैनपुर, बरेली। बीडीए द्वारा थाना इज्जतनगर के आधा दर्जन से अधिक गांवों की जमीन अधिग्रहीत करने के लिए किसानों की सहमति लेने के लिए गांव-गांव में बैठक कर रहा है। ताकि शीघ्र जमीनों का अधिग्रहण कर उस पर काम शुरू किया जा सके। अहलादपुर गांव के किसानों ने बीडीए को औने-पौने दामों मे जमीन लेने की कोशिश पर विरोध जताया। सोमवार को विकास खंड बिथरी चैनपुर के थाना इज्जतनगर के गांव अहलादपुर मे पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सियाराम साहू समेत सैकड़ों किसानों के साथ बीडीए के कानूनगो ठाकुरदास मौर्य, लेखपाल रानाथ ने अहलादपुर के गाटा संख्या एक से 139 तक मजरा नवदिया की गाटा संख्या एक से 120 तक की जमीन का बीडीए द्वारा अधिग्रहण करने के लिए किसानों से सहमति पत्र लेने के लिए किसानों के साथ बैठक की। किसानों से जमीन का सहमति पत्र देने को कहने पर विरोध जताया। उन्होंने साफ कह दिया कि वे अपनी जमीन नही देंगे। बीडीए औने-पौने दामों में जमीन का अधिग्रहण करना चाहती है। वर्तमान मे जमीन का मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये बीघा है जबकि बीडीए रोड किनारे वाली जमीन 69.57500 रुपये बीघा तथा पीछे की जमीन को 2705000 रुपये प्रति बीघा की दर से अधिग्रहण करना चाहती है। किसानों ने इसका विरोध किया। इस दौरान अशोक कुमार, टीकाराम, छोटेलाल, सर्वेश, राजेश, जितेंद्र, महेंद्र, दीनदयाल, विजय सिंह, रामसेवक, राज सिंह, बृजपाल, भूपराम, पुष्पाल सिंह, रामबाबू, चंद्रपाल, आदेश, सौरभसाहू मौजूद रहे। इस संबंध मे बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि भूमि अधिग्रहण का प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर किसानों की सहमति लेने के लिए बैठक आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान किसानों की मंशा जानने और उनके सुझाव भी मांगे जाते हैं। इन्हें दूर करने के बाद भी किसानों की भूमि क्रय की जाती है। वही जमीन का क्रय संबंधी मूल्य निर्धारण डीएम की अध्यक्षता में होता है।।
बरेली से कपिल यादव