बरेली। जिला जेल बरेली (केंद्रीय कारागार -2) मे 36 महीने से बंद माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को वीआईपी सुविधाएं देने के आरोप मे शासन ने मंगलवार को जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई डीआईजी जेल आरएन पांडे की रिपोर्ट के बाद की गई है। आपको बता दें कि इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर मे मुकदमा दर्ज है। जेल अधीक्षक से पहले जेलर और डिप्टी जेलर भी निलंबित किए जा चुके हैं। दो जेल वार्डर समेत कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है। जेल में बंद अशरफ को एक बार फिर प्रयागराज ले जाने की चर्चा चल रही है। उनको ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली में ही ठहरी है। कई बार ले जाने की पहले भी कोशिश की गई थी। इससे पहले अशरफ को 28 मार्च को भारी सुरक्षा बल के साथ प्रयागराज ले जाया गया था। बरेली जेल मे बंद अशरफ के मददगार मेयर का चुनाव लड़ने वाले लल्ला गद्दी को पुलिस जेल भेज चुकी है। मगर, उसका साला सद्दाम फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। पुलिस उत्तराखंड से लेकर नेपाल तक दबिश दे चुकी है।।
बरेली से कपिल यादव