बरेली। बुधवार से तमाम अव्यवस्थाओं के बीच बेसिक स्कूलों मे सत्रीय परीक्षाओं का शुभारंभ हो गया। परीक्षाएं 24 सितंबर तक चलेंगी। दरअसल कक्षा 6 से लेकर 8 तक प्रथम पाली मे कला की परीक्षा होनी थी। वही द्वितीय पाली में खेल कूद और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा ली जा रही है। इसलिए प्रथम पाली में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने सादा पेपर पर कला की परीक्षा दी। वही द्वितीय पाली में खेलकूद और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा में बच्चों ने अपनी कॉपी के पेज निकालकर उस पर अध्यापक द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब दिया। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाएं बाजार से खरीदने के लिए किसी भी प्रकार की धनराशि विभाग द्वारा उपलब्ध नही कराई जाती है। छात्रों में परीक्षा को लेकर उत्साह नजर आया। हालांकि बहुत से स्कूलों में परीक्षा के लिए छात्रों को घर से बुलवाना पड़ा। पहली पाली सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक और दूसरी पाली साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक हुई। पहले दिन कक्षा एक से पांच तक के छात्रों की मौखिक परीक्षा जबकि छह से आठवीं तक के छात्रों की क्राफ्ट और खेल-स्काउट की परीक्षा हुई।।
बरेली से कपिल यादव