अव्यवस्थाओं के बीच परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं हुई शुरू

बरेली /फतेहगंज पश्चिमी:-परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा शनिवार को भारी अव्यवस्था के बीच शुरू हुई।स्कूलों में कम शिक्षको एवं बच्चों को लेकर काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर तमाम तरह के प्रशिक्षण के बीच बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाएं अव्यवस्थाओं के साथ प्रारंभ हो चुकी हैं।परीक्षा कराने को शिक्षक तक नहीं हैं।शाह टाइम्स की टीम ने शनिवार को विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण में किया कि अधिकांश विद्यालयों में एक या दो शिक्षक ही परीक्षा कराने को बाध्य हैं।ऐसे में नौनिहालों का भविष्य क्या होगा यह तो ईश्वर ही जाने?जहां एक ओर होली का महत्वपूर्ण त्यौहार सामने है जिसके चलते बच्चे व अभिभावक अपनी रिश्तेदारियों व होली की तैयारियों में व्यस्त हैं फिर भी इन सभी दुश्वारियां के बीच कुछ विद्यालयों में परीक्षा व्यवस्थापूर्ण तरीके से होती पाई गई।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री राहुल यदुवंशी से संज्ञान लेने पर उन्होंने बताया विभागीय अधिकारियों ने प्रशिक्षण व परीक्षाओं के बीच तालमेल बनाकर बेहतर प्रयास किया है जो सराहनीय है।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला महामंत्री कपिल यादव ने बताया प्रशिक्षण होने की वजह से अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और होली के त्यौहार की वजह से बच्चे भी अधिकांश जगह कम उपस्थित रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *