बरेली। कानपुर और अयोध्या मे हुए ब्लास्ट के बाद जनपद मे अवैध रूप से पटाखों के कारोबार पर पुलिस ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने रविवार की देर रात ग्रामीण इलाकों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग थाना पुलिस की टीमों ने अवैध रूप से भंडारित ढाई कुंतल पटाखे बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर, सिरौली पुलिस ने सोमवार को भी पटाखों के दो अवैध कारोबारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके करीब 37 किलोग्राम अवैध रूप से भंडारित पटाखे बरामद किए है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। कानपुर और अयोध्या में हुए ब्लास्ट तथा दीपावली के मद्देनजर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बिना लाइसेंस पटाखे बेचने या भंडारण करने वालों के खिलाफ जिले भर मे पुलिस अभियान चला रखा है। थाना शाही पुलिस ने रविवार को शाही के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी 30 वर्षीय नितिन रस्तोगी को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नितिन विक्री के लिए सात गत्तों मे अवैध पटाखे रखे हुए था। जब पुलिस ने तौल कराया तो कुल वजन 153.4 किलो निकला। पूछताछ में नितिन ने बताया कि उसने यह पटाखे फतेहगंज पश्चिमी के महाकाल ट्रेडर्स से खरीदे थे और दिवाली के मौके पर बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने नितिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। उधर सिरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिरौली के मोहल्ला काजीटोला निवासी मोहम्मद मियां उर्फ भूरा और हसनैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों अपनी दुकान पर बिना लाइसेंस पटाखे बेच रहे थे। तलाशी मे दुकान से चार कट्टों मे 36.9 किलो पटाखे बरामद हुए। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी का काम करते है और त्योहारों पर पटाखे बेचकर कुछ कमाई कर लेते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिरौली पुलिस ने सोमवार को भी अवैध रूप से भंडारित पटाखों के खिलाफ अभियान जारी रखा। पुलिस ने काजी टोला स्थित एक घर में छापामारी कर चार कट्टे रेडीमेड आतिशबाजी बरामद की। इसका वजन 36 किलो 900 ग्राम था। इस मामले मे पुलिस ने मोहम्मद मियां उर्फ भूरा और हसनैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एसएसपी ने बताया कि त्योहार से पहले पुलिस का यह अभियान सुरक्षा के लिहाज से चलाया जा रहा है। अब तक की कार्रवाई मे तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है और अवैध रूप से भंडारित लगभग दो कुंतल पटाखे जब्त किए गए है।।
बरेली से कपिल यादव