शीशगढ़, बरेली। बगैर लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर तीस हजार रुपये की नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं। मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बुधवार को शीशगढ़ के मोहल्ला गौड़ी में अबैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल स्टोर स्वामी से लाइसेंस मांगा गया। लाइसेंस नहीं दिखा पाया और बहानेबाजी करने लगा। छानबीन में पता चला कि मेडिकल स्टोर अवैध चल रहा था। जिसमे बड़ी संख्या में एक्सपायर व नशा करने के कफ सीरप बरामद हुए है। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये की दवाएं मिली जो जब्त कर ली गयी है।जिनको नशे के रूप में प्रयोग किया जाता था। औषिधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि रैनी टीडीन, वैलरिक कफ सीरप व टोविवेट टयूब के नमूने भरे गये हैं। औषधि निरीक्षक ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की है। साथ ही ऐसे बिना लाइसेंस के चलाये जा रहे अन्य मेडिकल स्टोरों पर जल्द ही बड़ी कार्यवाही की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव