बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -कस्वे के थाना फतेहगंज पश्चिमी अंतर्गत ग्राम सोहरा निवासी नन्हे लाल पुत्र मिश्री के प्लॉट का खसरा नंबर 532 में से डेढ़ सौ वर्ग गज का आवासीय प्लॉट ज्ञान प्रकाश पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम कुरतरा थाना फतेहगंज पश्चिमी ने खरीदा था।जिसकी रजिस्ट्री 24 दिसंबर 2018 को की गई।पीड़ित के प्लाट पर सोहरा गांव के ही सवदर पुत्र अनवार एवं मेहरबान पुत्र इकरार उक्त प्लाट पर अवैध रूप से दबंगई के बल पर कब्जा करके अबैध निर्माण कराना चाह रहे हैं।पीड़ित ने अपना मालिकाना हक जताते हुए जब इन लोगों का विरोध किया तो इन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने इसकी शिकायत रात में ही भाजपा जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार व सुबह थाने मे तहरीर दी।रात में ही जिला पंचायत सदस्य ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को फोन से देना चाही तो फोन एसएसआई सुजाउर रहीम ने उठाया और बताया कि थाना प्रभारी छुट्टी पर हैं उनकी जगह मैं देख रहा हूं तब उन्होंने एसएसआई को बताया कि सोहरा गांव में रात में एक प्लॉट पर अवैध निर्माण हो रहा है उसे तुरंत रुकवाया जाए लेकिन एसएसआई ने बताया कि मैं बरेली आया हुआ हूं और स्टाफ भी नही है।रात में ही छुट्टी से थाना प्रभारी वापस आए तब उन्हें इस प्रकरण की जानकारी हुई तो वह मैं फोर्स के साथ सोहरा गांव पहुंचे और निर्माण कार्य को रुकवाया ।
*पुलिस की है जिम्मेदारी*
भाजपा जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार के मुताबिक अवैध निर्माण रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है।इसी बात को लेकर एसएसआई से कहासुनी हो गई और कहां कि तुम आरोपियों का साथ दे रहे हो कल जब थाना प्रभारी दो लोगो को पकड़ कर लाये थे तो आपने सुबह कैसे छोंड़ दिया रात में अवैध काम होता है सही काम दिन में होता है अवैध काम रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है।इस पर थाना प्रभारी आगे आए और मामले को शांत कराया।जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी अपने इलाके में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर सकते हैं,लेकिन पुलिस महकमा पीड़ित का सहयोग नहीं कर रहा और आरोपियों का साथ दे रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिली है उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल निर्माण को रुकवा दिया गया है।।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट