मुज़फ्फरनगर- जनपद में अवैध खनन का खेल जोरों पर है मुख्य सड़कों पर खुले आम बालू रेत फैलाया जा रहा है।अवैध वाहनों में रेत भरकर पुलिस चौकियों के सामने से खुलेआम निकल रहे है। अगर इस तरह के वाहनों से कोई सड़क हादसा हो जाए तो आखिर जिम्मेदार कौन??
जनपद मु0 नगर के तीनो थाना क्षेत्रों में अवैध खनन(बालू रेत) दिन निकलते ही अवैध रूप से शहर की मुख्य सड़कों पर फैलाया जा रहा है ।यहीं नही अवैध वाहनों( बिना नम्बर और पुराने ट्रैक्टर ट्रालियों) के सहारे ओवर लोडिंग करते हुए शहर की चौकियों के सामने से निकल रहे है बेख़ौफ़ और स्थानीय पुलिस बैठी है आँखे मूंदे।
यह गोरख धन्धा शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी के पास, रामपुरी गेट के पास ,सिविल लाईन क्षेत्र के कच्ची सड़क तो वहीं नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड और जानसठ रोड पर खुले आम देखा जा सकता है ।।
रिपोर्ट भगत सिंह