आजमगढ़- अलीगढ़ कांड को लेकर पुराने चौक से युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाल कर ट्विंकल को श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च पुराने चौक से शुरू होकर कालीचौरा, देवकी सेठ, फरहाबाद चौराहा, सब्जी मंडी होते हुए थाना मोड़ तक पहुंचा। वहां से वापस ठाकुरद्वारा चौक पहुंचकर कर लोगों ने ट्विकल की याद में दो मिनट मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौन जुलूस पूरी सादगी के साथ निकाला गया। इसमें न ही कोई नारेबाजी और न ही कोई शोर शराबा था। बस शांतिपूर्वक सैकड़ों लोगों का कारवां ट्विकल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे नगर में भ्रमण करता रहा। इस कारवां को जो भी देखता था वह भी अपने हाथ में एक कैंडिल जलाकर कारवां में शामिल हो जाता था। सैकड़ों की भीड़ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए ट्विकल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रही थी। कैंडिल मार्च में संतोष, विजय कुमार सोनकर, विजय प्रजापति, डा. तुषार पाठक, अर्पित बरनवाल, प्रियतम पाठक आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़