अरमान क्लासिक मि बरेली एवं नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का 8 नवम्बर को होगा आयोजन

बरेली- इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के बैनर तले आगामी 08 नवंबर 2025, अरमान क्लासिक मि बरेली एवं नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, संजय कम्युनिटी हॉल सिविल लाइन बरेली में आयोजित हो रही है
आईबीएफए राष्ट्रीय सचिव नदीम खान ने बताया कि प्रतियोगिता 09 वर्ग भार में 0_55, 55_60, 60_65, 65_70, 70_75, 75_80, 80_85, 85_90, 90+ किलो भार में आयोजित होगी।
पूरे उत्तर भारत से लगभग 250+ खिलाड़ियों के खेलने का अनुमान है मुख्य अथिति श्री निखिलेश्वर महाराज जी के द्वारा सभी ओवर ऑल चैंपियन को जिम फिटनेस बटर फ्लाई मशीन, फ्रिज , बोशिंग मशीन, एल. ई. डी. टीवी से नवाजा जाएगा , प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज में स्वास्थ के प्रीति जागरूक करना है एवं नशे से दूर रखना है इस लिए सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा
मीटिंग में श्री अशोक चौधरी, नदीम इकबाल, अब्दुल अलीम मनमोहन सिंह तनेजा ,आलम सिद्दीकी, मोईन उद्दीन, मो कमर, सुमित बाला जी, फौजी चरन सिंह यादव अमित चौहान, कमल कुमार, शादाब अहमद खान, रिंकु श्रीवास्तव, मो आरिफ पिंटू, मो कादिर, रिज़वान खान, मो आकिल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *