बरेली। जनपद अयोध्या मे 10 जून से 13 जून तक आयोजित 22वी प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप मे बरेली शूटिंग अकादमी के शूटरों ने 20 मेडल जीते। इनमें सीनियर महिला वर्ग मे सविता यादव ने 383 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता। जूनियर महिला वर्ग में वृंदा महाजन व विधि गुप्ता ने 387 अंक के साथ सिल्वर व ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। यूथ महिला वर्ग में वृंदा महाजन ने 387 अंक के साथ ब्रांज व सब यूथ महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। टीम इवेंट मे जूनियर महिला वर्ग में देवीना गर्ग, विधि गुप्ता व वृंदा महाजन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। टीम यूथ महिला वर्ग में मनप्रीत कौर, वृंदा महाजन व अदिति सिंह ने सिल्वर जीता। टीम सब यूथ महिला वर्ग में वृंदा महाजन, देवीना गर्ग, अदिति सिंह ने सिल्वर मेडल व पिस्टल टीम यूथ पुरुष वर्ग में आदित्य सिंह, सफवान हसन व गौतम शर्मा ने ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। पिस्टल टीम सब यूथ पुरुष वर्ग में आदित्य सिंह, अनमोल चौरसिया व गौतम शर्मा ने सिल्वर मेडल जीते। अकादमी से हर्षित, उत्कर्ष, क्षितिज, नेहा, ऋषभ, सविता, मनप्रीत, देवीना, अदिति, विधि, वृंदा, गौतम, आदित्य, अनमोल, तंजीत व सफवान ने स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महीपाल सिंह यादव, बरेली शूटिंग अकादमी के सीनियर शूटिंग कोच अमित यादव, गौरव कुमार शर्मा व ओम गुप्ता ने खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव