बरेली। अमेठी का रहने वाला युवक 20 जून को हरियाणा के फरीदाबाद से सुशासन एक्सप्रेस में सवार हुआ था और बरेली मे चलती ट्रेन से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह उसका शव शहर से करीब 10 किमी दूर नकटिया नदी मे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया। शिनाख्त के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। आपको बता दें कि थाना कैंट पुलिस को स्टेशन मास्टर कैंट रेलवे स्टेशन ने गुरुवार की सुबह सूचना दी कि युवक का शव नकटिया नदी और रेलवे लाइन के बीच पड़ा है। पुलिस ने मौके पर निरीक्षण किया तो शव नदी के किनारे पानी मे मिला। उसकी जेब से आधार कार्ड मिला। जिसमे उसका नाम हंसराज निवासी आशापुर गढ़ी थाना मोहनगंज जिला अमेठी लिखा था। कैंट थाना प्रभारी बनवीर सिंह ने बताया कि उसके परिजनों से वार्ता की गई तो बताया गया कि हंसराज 20 जून को हरियाणा के फरीदाबाद से सुशासन एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए आ रहा था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बरेली से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर वह ट्रेन से कूद गया था। परिवारीजन उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना मिलने पर परिजन बरेली रवाना हो गए है। मृतक के सिर और पेट पर चोट लगी है। शव को मोर्चरी मे रखवाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव