फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। देश की शान तिरंगा को सबसे पहले अमीनाबाद पार्क लखनऊ मे फहराने वाले अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के सम्मान मे रविवार को लोधी समाज ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा बरेली किला से शुरू होकर फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शेरगढ़, बहेड़ी और ब्लॉक दमखोदा, भोजीपुरा होते हुए डेलापीर अवंती बाई लोधी पार्क बरेली मे पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान तिरंगा यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। वही अवंतीबाई लोधी जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर लोधी समाज को एकत्रित करने और लोधी समाज मे देश के प्रति जोश भरने का काम किया गया। जिला महासचिव गंगा सहाय राजपूत, भीमसेन लोधी, उत्तम लोधी, सत्यदेव वर्मा, महेंद्र राजपूत, सुंदर राजपूत, राज राजपूत, देव सिंह राजपूत, उषा वर्मा, फूलादेवी, संध्या राजपूत, हेमा राजपूत, रेशमा राजपूत आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव