अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अभयपाल रस्तोगी के निधन पर पत्रकारों ने आयोजित की शोक सभा

सम्भल- सम्भल के सभी पत्रकारों की ओर से आयोजित शोक सभा में अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता क्षेत्र के पितामह अभयपाल रस्तोगी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
नगर के शंकर चौराहा पर सरदार भगत सिंह पार्क में सोमवार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पत्रकारों की आयोजित शोक सभा में नये समाज का दर्पण के प्रधान संपादक व पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम ने कहा कि सिरसी निवासी 82 वर्षीय अभयपाल रस्तोगी पत्रकारिता जगत के पितामह थे। जिन्होंने करीब 60 वर्ष तक अमर उजाला समाचार पत्र में सेवा की। अभयपाल रस्तोगी ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से हमेशा समाज को जोड़ने का कार्य किया।
गरीब और निर्धन की पुकार के प्रधान संपादक दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि अभयपाल रस्तोगी कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जिनका मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार को मध्यान्ह तीन बजे देहांत हो गया। श्री अभयपाल रस्तोगी ने सम्भल के सभी पत्रकारों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह सम्मान देकर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया।
शोक सभा में मनीष चौधरी, इन्द्रपाल सिंह यादव, फरजन्द वारसी,मेराजुल इस्लाम, मनोज कुमार शर्मा,मौ.कासिम, सय्यद दानिश,उबैस दानिश,अजीम अब्बासी,मोनू,मौ.गुफरान,सिराज अहमद तथा मास्टर इमरान आदि ने भाग लिया।
उधर जितेन्द्र वर्मा समाज कल्याण समिति की शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार अभयपाल रस्तोगी और वैद्य सत्यप्रकाश रस्तोगी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक़ सभा में जितेन्द्र वर्मा, अशोक रस्तोगी,राम औतार सैनी, शकील व अनील आदि ने भाग लिया।

सम्भल से सय्यद दानिश अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *