बरेली। फीस जमा करने के मामले में चुप्पी साधे बैठे अभिभावको को इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने आखरी चेतावनी दी है। साथ ही एसोसिएशन ने कहा है कि 15 जुलाई तक तीन में से किसी एक विकल्प पर अपनी स्थिति साफ करने की बात कही है। मंगलवार को जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष पारुष अरोड़ा ने कहा कि अभिभावकों ने स्कूल से संवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया है। शासन के निर्देश के बाद भी अभिभावक फीस जमा नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि अभिभावक स्कूलों के मैसेज और ईमेल का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। हमारा उन सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि 15 जुलाई तक अपनी स्थिति साफ करें अब आपदा का समय खत्म हो गया है इसलिए पहले क्वार्टर की फीस 15 जुलाई तक जमा कर दें। यह फीस एक-एक महीने के हिसाब से भी जमा की जा सकती है। यदि अभिभावक फीस जमा करने में सक्षम नहीं है तो स्कूलों से समय मांग सकते हैं। इसके लिए 15 जुलाई तक प्रार्थना पत्र भी देना होगा। स्कूल अधिकतम 30 सितंबर तक का समय देंगे। एसोसिएशन के सचिव निर्भय बेनीवाल ने बताया कि यदि इन दोनों ही स्थितियों में अभिभावक अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो वे स्कूल से टीसी कटवा सकते हैं। चार्टर प्रेसिडेंट राजेश अग्रवाल जौली ने कहा कि अभिभावकों और स्कूलों के बीच संवाद समाप्त नहीं होना चाहिए। हम उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए तैयार हैं। ट्रेजरार डॉ अंकित बग्गा ने कहा कि ऑनलाइन स्कूलिंग के जरिए हम छात्रों को तैयार कर रहे हैं। यदि फीस नहीं आएगी तब शिक्षकों को पैसा देने में परेशानी होगी। पूर्व अध्यक्ष कैप्टन राजीव ढींगरा ने कहा कि स्कूलों के बहुत सारे खर्च हैं। फीस के न आने से इनको अब पूरा करना मुश्किल पड़ रहा है।।
बरेली से कपिल यादव