बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के उप डाकघर के पोस्टमास्टर अरविंद कुमार द्वारा अपनी मनमानी करने से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। पोस्ट आफिस में रोजाना आरडी सहित अन्य योजनाओं के रुपए लेकर लोग जमा करने पहुंचते हैं। करीब तीन से चार दिन पहले कस्बे के ही मोहल्ला साहूकारा निवासी सुरेश कुमार गुप्ता अपने निजी काम से उप डाकघर पहुंचे और पोस्ट मास्टर से रुपए निकालने का आग्रह किया। तभी पोस्टमास्टर अरविंद कुमार आग बबूला हो गया और उसने सुरेश कुमार गुप्ता को खरी-खोटी सुनाई और डाकघर से भगा दिया। मोहल्ला साहूकारा निवासी सुरेश कुमार गुप्ता ने अपने व नागरिकों के प्रति किये जा रहे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की शिकायत स्पीड पोस्ट के जरिए निदेशक से की है। उन्होंने उप डाकघर के पोस्टमास्टर अरविंद को हटाने की मांग की है। उनका नागरिकों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। वह कस्बे के ही कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुके हैं। कस्बे में उनका यह व्यवहार चर्चा का विषय बना हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव