बरेली- नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के कार्यालय सभागार में अध्यक्ष कृष्ण पाल मौर्य की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी द्वारा ड्रेश वितरित की गई।
नगर पंचायत के कार्यालय सभागार में अध्यक्ष कृष्ण पाल मौर्य व अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के अवसर पर नगर पंचायत कार्यलय पर नगर अध्यक्ष द्वारा ध्वजा रोहण किया गया उसके बाद नगर पंचायत की तरफ से नगर पंचायत के कर्मचारियों को यूनिफार्म दी गई।उसके बाद विधायक व चेयरमैन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया नगर के मोहल्ला साहूकारा व ठाकुरद्वारा में झाड़ू लगाई विधायक जी ने नगर कुछ जगह कूड़ा न उठाने पर नाराजगी जताई जल्द ही सफाई व्यवस्था सही करने को कहा नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना के लाभ से सभी जरूरतमंदों को लाभान्वित कराने के लिए नगर पंचायत दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने नगर प्रबंधक को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों तक बिना किसी परेशानी के सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए नगर पंचायत को साफ-सुथरा रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित बताया। इस अवसर पर मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा,अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना, सभासद संजीव सिंह,चक्रवीर सिंह चौहान, खेमपाल मौर्य, संजय चौहान,विनीत शर्मा ,रमन जायसवाल, विक्रम सिंह ,राम सिंह फौजी कैलाश सिंह, धीरेन्द्र सिंह,नगर के सभासद एवं समस्त स्टाफ रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक