अब पुरुष नसबंदी का ग्राफ बढ़ाएगा सारथी, एसीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

बरेली। सीएमओ कार्यालय से सोमवार को एसीएमओ डॉ. भानु प्रकाश ने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत की और सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद में चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह वाहन जनपद में चार दिनों तक लगातार भ्रमण करेगा। इससे कंडोम, इमरजेंसी पिल व प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी दी जाएगी। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। पहले चरण में 21 से 27 नवंबर तक दंपति से संपर्क किया जाएगा। दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी 28 नवंबर से चार दिसंबर तक की जाएगी। डॉ. भानु प्रकाश ने बताया कि सोमवार को सभी सीएचसी, पीएचसी, एचडब्लूसी तथा सब सेंटर स्तर पर खुशहाल परिवार दिवस भी मनाया गया। पखवाड़े के दौरान महिलाएं हर बृहस्पतिवार को महिला व पुरुष जिला अस्पताल में किसी भी दिन जाकर नसबंदी की सेवा प्राप्त कर सकते है। पखवाड़े के दौरान हर गुरुवार को महिला व पुरुष जिला अस्पताल में किसी भी दिन जाकर नसबंदी करा सकते हैं। इस अवसर पर डीसीपीएम जितेंद्र सिंह, अपर शोध अधिकारी पीएस आनंद, विक्रम सिंह, टीएसयू के डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लानिंग मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर मोहम्मद कमर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *