अब केबल उपभोक्ता नहीं रहेंगे ऑपरेटर के भरोसे: खुद रिचार्ज करा कर देख सकेंगे मनपसंद चैनल

मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार- माड़ीपुर स्थित एक होटल में आयोजित डेन केबल नेटवर्क की बैठक में उपस्थित विभिन्न जिलों से आए केबल ऑपरेटर को ट्राई के नये नियम की जानकारी दी गई, बैठक में उपस्थित कंपनी के बिहार, झारखंड और हरियाणा हेड जयदीप मलिक ने बताया कि अब चैनल पर उपभोक्ताओं का अपना कंट्रोल होगा, सभी चैनल देखने के लिए उपभोक्ता बाध्य नहीं होंगे, फ्री टू एयर चैनल के अलावे जिस चैनल को उपभोक्ता देखना चाहेंगे उसे खुद ही अपने केबल ऑपरेटर के जरिए रिचार्ज करा सकेंगे, खुद रिचार्ज करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डेन नेटवर्क एप डाउनलोड कर अपने चॉइस का चैनल रिचार्ज करा सकते हैं। जयदीप मलिक ने बताया कि केवल उपभोक्ताओं को सिर्फ फ्री टू एयर चैनल देखने के लिए ₹130 के साथ 18 परसेंट जीएसटी देना होगा, इसके बाद अगर कोई चैनल देखना चाहेंगे जैसे- स्टार प्लस,सोनी या जी टीवी तो इसका अलग से चार्ज देना पड़ेगा। बैठक में डेन कंपनी की बिहार हेड हरिकृष्ण साउथ बिहार हेड राजिव श्रीवास्तवा, मुजफ्फरपुर के केबल संचालक रंजू वर्मा, पार्टनर लाडले बाबुल सिंह, मनीष कुमार सहित कई अन्य ऑपरेटर मौजूद रहे।

अंजूम सहाब, मुज़फ़्फ़रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *