मुरादाबाद- अबकारी विभाग के छापे से हडकंप मच गया। मौके पर विभाग के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस को बनती हुई अवैध शराब भी मिली।कार्यवाही करते हुए अवैध शराब नष्ट कर दी गयी।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की आदर्श कालोनी मे अबकारी विभाग ने क्षेत्रीय पुलिस,रेपिड एक्शन फोर्स के साथ सुबह करीब साढ़े 6 बजे मे छापा मारा। जहा पर भारी मात्रा मे अवैध शराब (कच्ची शराब )बनती पाई ग।ई पुलिस फोर्स ने भट्टियों को तोड़ते हुए भारी मात्रा लहान नष्ट किया व कच्ची शराब भी बरामद की। मौके पर एस पी सिटी अंकित मित्तल क्षेत्रीय अधिकारी आईपीएस अपर्णा गुप्ता भी छापे के दौरान मौके पर कार्यवाही करते नज़र आये ।