वाराणसी /पिंडरा- फ़ुलपुर के पिंडरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने चाट के दुकानदार के अपहरण होने की सूचना होने से लोग हलकान रहे।लेकिन पुलिस द्वारा उठाये जाने की जानकारी होने पर लोगो ने राहत की सांस ली।
बताया जाता है कि पिंडरा निवासी गोपाल मोदनवाल का पुत्र रवि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने चाट व फुल्की की ठेले पर दुकान लगाता है। गुरुवार को सायं 4 बजे सादी वर्दी में प्राइवेट वाहन से फ़ुलपुर पुलिस पहुँची और उसके दुकान से ही अचानक उठा ले गए। उसके बाद उसके चिल्लाने और अचानक कार भाग जाने से लोग उसके अपहरण होने की आशंका में उसके परिजनों को सूचना दी।जब परिजन अपहरण की सूचना देने थाने पहुँचे तो मामला सामने आया। वही इस बाबत इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।
रिपोर्ट-:सजंय गुप्ता फूलपुर