अपहरण कर युवती की हत्या नहर किनारे गाड़ दिया शव, आरोपी गिरफ्तार

बरेली। इवेंट मैनेजर युवती की अपहरण के बाद हत्या कर हत्यारे ने शव नहर किनारे दफना दिया गया। वारदात के दस दिन बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। युवती का मोबाइल बरामद कराने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने फीजियोथैरेपी की पढ़ाई की है लेकिन वह भी इवेंट का ही काम करता है। बारादरी के मोहल्ला दुर्गानगर मे रहने वाली 30 वर्षीय पूजा राणा इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती थी। 12 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे वह स्कूटी लेकर घर से निकली और फिर वापस नही लौटी। परिजन रात भर यह सोचकर इंतजार करते रहे कि वह किसी कार्यक्रम मे चली गई होगी। अगले दिन भी वह नही आई तो 13 जनवरी को भाई मनोज राणा ने थाना बारादरी मे गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस और परिजन सीसीटीवी समेत अन्य माध्यम से खोजबीन मे जुटे थे। गुरुवार को डोहरा रोड पर लगे सीसीटीवी मे वह एक आई-10 कार मे बैठकर जाती दिखी। कार हाफिजगंज के गांव बड़ेपुरा निवासी विमल की थी। पुलिस ने उसे हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की कहानी खुल गई। उसकी निशानदेही पर रिठौरा के पास नहर किनारे दफनाया गया पूजा का शव और पीलीभीत मे पूरनपुर के पास शारदा नहर मे फेंकी गई उसकी स्कूटी भी बरामद कर ली। पूजा का मोबाइल बरामद करने के लिए पुलिस विमल को रामगंगानगर कॉलोनी लेकर पहुंची तो उसने वहां छिपाकर रखे तमंचे से फायरिंग कर भागने की कोशिश की। मगर जवाबी कार्रवाई मे पैर मे गोली लगने से घायल होकर वह गिर पड़ा और गिरफ्तार कर लिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *