बरेली। गूगल मीट के जरिये अपराध की समीक्षा बैठक मे एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना प्रभारियों के जमकर पेंच कसे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि क्राइम कंट्रोल मे विफल और जनता से दुर्व्यवहार करने वाले थाना प्रभारियों का चार्ज छिनेगा। गूगल मीट के माध्यम से एसएसपी ने दैनिक अपराध, गंभीर मामलों की विवेचना, अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। एक-एक करके सभी थाना प्रभारियों से उनके यहां बढ़े अपराध पर नियंत्रण की कार्ययोजना की जानकारी ली गई और सभी अपराधों के प्रति सतर्क रहते हुए प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रतिबंधित मांझा (चाइनीज, शीशा लगा हुआ आदि) बनाने एवं उसकी सप्लाई करने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को वर्ष 2025 की शेष प्रारम्भिक जांचों को 31 जनवरी तक निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। मीटिंग में सभी एडिशनल एसपी, सीओ एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
