गाजीपुर। बुधवार को लंबे वक्त वांछित चल रहे अमित राय व दस करोड़ की डकैती में आरोपी 25 हजार का इनामी अपराधी कर्मवीर सिंह उर्फ सोनू एसीजेएम नंदकुमार के कोर्ट में पुराने मामले में जमानत तोड़वाकर सरेंडर कर दिए। दोनों के कोर्ट में सरेंडर के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में पुलिस जुटी है। करीमुद्दीनपुर के जोगा मुसाहिब गांव निवासी अमित राय पर आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने साथियों संग मिलकर शहर कोतवाली क्षेत्र के सिद्धेश्वरनगर कालोनी निवासी ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी थी। उसके सगे-संबंधियों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के सक्रियता व सख्ती को भांपकर उसने पुराने मामले में जमानत तोड़वाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। शादियाबाद के यूसुफपुर खड़वा गांव निवासी 25 हजार का इनामी और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से दस किलो सोना लूट के आरोपी कर्मवीर ¨सह सोनू ने भी सरेंडर कर दिया। इस मामले में आंध्र प्रदेश की पुलिस 25 हजार का इनाम घोषित की थी। मंगलवार को कर्मवीर के गांव आने की सूचना पर क्राइम ब्रांच, जंगीपुर, शादियाबाद व नंदगंज की पुलिस छापेमारी की तो वह पुलिस पर फायर झोंककर फरार हो गया। गौरतलब हो कि किसी अमित राय की गिरफ्तारी को लेकर बीते दिनों मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय अटवा मोड़ चौकी में धरने पर बैठ गई थी।
-प्रदीप दुबे