मीरगंज, बरेली। 18 अक्टूबर को ईको गार्डन लखनऊ में होने वाले शिक्षामित्रों के धरना प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को यूसुफ के आवास पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बैठक कर रणनीति बनाई। साथ ही पदाधिकारियों ने शिक्षामित्रों से धरना मे पहुंचने की अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष आसिम हुसैन ने कहा कि सभी शिक्षामित्र अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं और संगठन का साथ दें। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि हम लोगों की लड़ाई सभी शिक्षामित्रों को नियमितिकरण, समान कार्य समान वेतन, मृतक शिक्षामित्रों के स्थान पर उनके आश्रितों की नियुक्ति करने सहित अन्य मांगों को लेकर है। फरजंद अली ने कहा कि शिक्षामित्र को एकजुट होकर सदस्यता देकर संगठन को मजबूत करें और सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएं। इस दौरान ब्लाक के कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव