गोंडा- अपने निजी सचिव के घर पहुंचकर तिलकोत्सव में सम्मिलित हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी । परिजनों को दिया आशीर्वाद।
गोंडा में पहली बार किसी निजी कार्यक्रम में पधारे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मोतीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के मजरा सकरी निवासी महामहिम राज्यपाल के निजी सचिव विजय कुमार दुबे पुत्र दुर्गा प्रसाद दुबे के शुभ तिलकोत्सव समारोह में अयोध्या से सड़क मार्ग द्वारा एक काफिले के साथ पहुंचकर परिजनों को शुभ आशीर्वाद दिया । उनके निजी सचिव विजय कुमार दुबे ने चरण स्पर्श किया महामहिम राज्यपाल ने उन्हें शुभ आशीर्वाद दिया। महामहिम राज्यपाल को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर( सलामी) दी गई ।
आज दोपहर सड़क मार्ग से महामहिम राज्यपाल 2:30 पर सकरी गांव पहुंचकर तिलकोत्सव में सम्मिलित हुए और 55 मिनट तक अपने निजी सचिव विजय कुमार दुबे के परिजनों के बीच में रहे उसके बाद भाजपा नेता महेश नारायण तिवारी के आवास गोंडा के लिए रवाना हो गए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के साथ उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री दलित मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल शास्त्री मेहनौन विधायक के प्रतिनिधि मनोज तिवारी भाजपा नेता महेश नारायण तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि राज्यपाल के सुरक्षा के लिए करीब एक दर्जन स्थानों पर पुलिस व महिला पुलिस की तैनाती की गई थी जिसने कहोवा चौराहा कैमी प्रधानमंत्री मोड़ मोतीगंज बाईपास विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज मंगाजोत मोड राजगढ़ बाजार भोरहा मोड़ व सकरी आदि स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी सकरी गांव छावनी में तब्दील रहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मोतीगंज थाने के पुलिस के अलावा मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व धानेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अपने दल बल के साथ मौजूद रहे इसके अलावा अन्य थानों से 20 पुलिस व 35 महिला पुलिस की तैनाती की गई थी।
महामहिम राज्यपाल के जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।