निघासन खीरी-ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगो को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन कई प्रकार की मांगो को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खीरी लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अजय मिश्र टेनी को अपना नौ सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमे ग्राम रोजगार सेवकों ने नियमतिकरण सहित मानदेय समय से मिलने व ग्राम पंचायत के सभी कार्य कराये जाते है फिर भी हम लोगो को काम के बदले न तो दाम ही दिया जाता है न तो सम्मान ही दिया जाता है ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष आशीष कनौजिया ने बताया विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघ द्वारा ग्यापन दिया है हम लोगो की मांगे न पूर्ण हुई तो हमारा प्रदेश नेत्रत्व आर पार की लड़ाई लडेगा इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी श्री आलोक वर्मा,व सभी ग्राम रोजगार सेवक संजय गुप्ता,देशराज,अमर शुक्ला,विनोद,आशाराम,अनिल,अनिल राज,सरवन,तिलकराम,जसवन्त,जसवन्त यादव,सहित सभी ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।
-अनुराग पटेल,लखीमपुर