बरेली। सोमवार को डीएम अविनाश सिंह ने खाद तथा रसद विभाग में प्रचलित महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप के लिए भूमि का चिह्नांकन कर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि जिन तहसीलों में अन्नपूर्णा मॉडल शॉप बनाने के लिए भूमि का चिह्नांकन नहीं हो पाया है, वहां शीघ्र करें। जिन तहसीलों में राशन वितरण की दुकानें कम हैं उन्हें बढ़ाएं। ऐसे स्थान पर दुकानों का चिह्नांकन करें, जहां ट्रक जा सके। जिन दुकानों का कार्य पूर्ण हो गया। उन्हें जनप्रतिनिधियों के हाथों से उद्घाटन कराकर प्रारंभ कराएं, जो दुकानें रिक्त हैं, उसे कोटेदारों को आवंटित कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सप्ताह में तीन बार गोशालाओं और सीएचसी का निरीक्षण करें। बैठक में सीडीओ देवयानी, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव