अन्तर्राज्यीय लूटेरो के गिरोह के सरगना सहित आठ सदस्य गिरफ्तार

*अन्तर्राज्यीय लूटेरो के गिरोह के सरगना सहित आठ सदस्य गिरफ्तार, 17 किलो गांजा, दो तमंचा-कारतूस, लूट के 1.70 लाख नगद ,स्कार्पियो, बोलेरो, बाइक,मोबाइल भी हुआ बरामद

वाराणसी- पुलिस अधीक्षक अपराध श्री ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद की टीम को अर्न्तराज्जीय लूटेरों एवं ठगों के गिरोह के सरगना सहित आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है
आज क्राइम ब्रान्च प्रभारी विक्रम सिंह अपराधियों के तलाश में अंधरापुल के पास पर मौजूद थे वही सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह क्षेत्र कैंट की ओर से आ रहे थे, मुलाकात हो गयी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि शहर में हो रही टप्पेबाजी व छिनैती करने वाले गिरोह के लोग चार पहिया वाहन व मोटर साईकिल से नदेसर स्थित पानी की टंकी के पास खड़े है । इस सूचना पर पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर पानी के टंकी के पास पहुचे कि अचानक रूकी गाड़ियां इधर-उधर भागने लगी और पुलिस बल द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया । गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपना नाम राम जी, रामायण कन्नौजिया, विपिन बिहारी, सर्वजीत यादव सोहन यादव, दिनेश गिरी ,लल्लन तुरहा व भगवान प्रसाद बताया । पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कई दिन से बनारस में रूक कर लूट व चोरी करने के बाद आज यहां से वापस बलिया अपने घर जाने वाले थे और अपने तीन साथियों का इंजतार कर रहे थे कि तभी आप लोगों ने पकड़ लिया ।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमलोग बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में लूट/चोरी करते है । हम लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी,चंदौली,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,देवरियां,
कुशीनगर,भदोही,मीरजापुर,सोनभद्र,गोरखपुर, सुल्तानपुर, बलिया सहित विभिन्न जिलों में स्कार्पियों, बोलेरो, छोटी कार से जाकर हमारे में से किसी एक को बीमार बता कर उसे इलाज के नाम पर गाड़ी में लेटा कर किसी छोटे धर्मशाला या होटल/लाज में जाकर रूक जाते है । सुबह ही किसी भी बैंक के अंदर दो-तीन लोग लाईन में लग जाते है । किसी एक व्यक्ति को चिन्ह्ति कर उसका विड्राल फार्म भरने आदि के मदद करने की दिखावा कर उसको फंसा लेते है और जब वह बैंक से निकल कर बाहर जाता है तो मौका देखकर गैंग के मोटर साईकिल सवार उसका बैंग छिन कर भाग जाते है । हमलोग अपने स्कार्पियो और बोलेरों के आगे पीछे लगे रहते है । कभी-कभी हमलोग स्टेशन व बस अड्डों पर नकली सोना की गुल्ली फेंक कर किसी भी ठीक-ठाक व्यक्ति को फंसाकर उसे 20-25 हजार रूपये में नकली सोना बेच कर ठग लेते है । बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे चार पहिया सवार की गाड़ी को पंचर कर देते है और जब वह पंचर टायर देखने बाहर निकलता है तब पीछे से उसका बैंग निकाल कर भागे जाते है । हमेशा हमारे स्कार्पियों और बोलेरों में एक व्यक्ति बीमारी का बहाना बना कर लेटा रहता है यदि कही भी पुलिस अथवा पब्लिक द्वारा पकड़े जाते है तो बीमार व्यक्ति को दिखाकर निकल जाते है । हमारे गैंग के सदस्य उड़ीसा व मध्य प्रदेश से गांजा भी लाकर जनपदों में फुटकर में बेच देते है । अगर हमारें गैंग का कोई भी सदस्य जब कही पकड़ा जाता है तो हम लोग तमंचा का डर दिखा कर वहां से तेजी से भाग लेते है । हम लोगों का गैंग लीडर रामजी यादव यादव है जो हमलोगों को गाड़ी, पैसा व संसाधन उपलब्ध कराता है और जो भी पैसा हम लोग लाते है उसे रामजी यादव को दे देते है और फिर रामजी यादव हम लोगों का हिस्सा देता है । स्कार्पियों व बोलेरो राम जी यादव का ही है जब पैसों का बटवारा होता है तो गाड़ी का अलग से पैसा लेता है । कभी-कभी हमलोग मऊ जनपद में जाकर जुआ भी खेलते है । कुछ दिन पहले वाराणसी के सिगरा स्थित बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे इनोवा सवार को पंचर कर बैग चुरा ले गये थे । कुछ दिन पहले तेलियाबाग के पास हमलोगों ने ऐसे ही चार पहिया वाहन पंचर कर बैंक चुरा लिये थे । साहब हम लोग मुगलसराय में एक औरत पर गंदगी फेंक कर धोखे से पैसा लेकर भाग गये थे । इसी प्रकार चंदौली व बांसडीह बलिया, घोसी मऊ, दोहरीघाट मऊ , जौनपुर शहर में बैंक के अंदर पैसा निकाल रहे व्यक्ति के अगल-बगल लग कर बाहर निकलते ही उसे ठग लिये थे । हम लोग यह काम पिछले कई साल से करते चले आ रहे है । हम लोग इसी पैसों से अपना घर व गाड़ी खरीद लिए है । इसके अलावा हमलोगों का जीवकोपार्जन का कोई साधन नही है।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रान्च प्रभारी श्री विक्रम सिंह उपनिरीक्षक श्री राकेश सिंह
का0सुमन्त सिंह, का0 रामभवन यादव,व कैंट थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय,व सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह एवं पुलिस टीम शामिल थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *