वैष्णवी द्वारा प्रा. वि. मटिया नगला में किया गया वृक्षारोपण और विद्यार्थियों को बांटी गई स्टेशनरी
एमडीएम मेनू के अनुसार भोजन के साथ साथ आयोजित हुआ विशिष्ट सहभोज
आयोजिय हुई मनोरंजक और ज्ञानवर्धक ‘ निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिताएं ‘
बरेली। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, विकास क्षेत्र फरीदपुर के राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने अनोखे तरीके से विद्यालय के बच्चों संग मनाया अपनी बेटी वैष्णवी का जन्म दिन। इस अवसर पर वैष्णवी द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया, विद्यार्थियों को स्टेशनरी बांटी गई और एमडीएम मेनू के अनुसार भोजन के साथ साथ विशिष्ट सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों एवं मिष्ठान का भी आनंद लिया। डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर मनोरंजक और ज्ञानवर्धक ‘ निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिताएं ‘ भी आयोजित की जिसमें गणित और भाषा से संबंधित अंत्याक्षरी प्रतियोगिता, वैदिक मैथेमेटिक्स की ट्रिक्स पर मैथेमेट्रिक्स गेम, क्विक रिस्पॉन्स डिक्टेशन आदि अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बताते चलें कि विद्यालय को भी अपने परिवार का अभिन्न अंग मानते हुए डॉ. अमित शर्मा हर वर्ष बच्चों का जन्म दिन विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ मनाते हैं। विद्यालय स्टाफ के अन्य शिक्षक भी अपने बच्चों का जन्म दिवस इसी प्रकार विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ मनाते हैं। वैष्णवी शर्मा को भी प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने अपने प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में पढ़ाया था और वर्तमान में भी उनका पुत्र प्रज्ञन्य शर्मा भी उन्हीं के सरकारी विद्यालय में कक्षा एक से पढ़ रहे हैं। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि गतवर्ष भी बीएसए, बरेली श्री संजय सिंह सर द्वारा प्रदत्त विभागीय अनुमति से वैष्णवी के जन्म दिवस पर विद्यार्थियों हेतु शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों ने भी बड़े उत्साह से बढ़ चढ़ भाग लिया था। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने वैष्णवी के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति सहित अंशु, अभिमान, प्रज्ञन्य, जीतू, शौर्य प्रताप आदि विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।