बरेली/फतेहगंज पस्चिमी/मीरगंज- अनुबिस डिग्री कॉलेज में नव बर्ष की पूर्व संध्या पर कॉलेज के बी०एस०सी0 के स्टूडेंट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।इस अबसर पर कॉलेज के चेयरमैन देवेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य डा0 नागेश्वर प्रसाद शुक्ला ने अपने-अपने व्याख्यान से कॉलेज की बिभिन्न सुविधाओं से छात्र व छात्राओं को अबगत कराया। चेयरमैन ने कहा की स्टूडेंट्स अपनी पुरानी गलतियों को सुधारकर अपने अन्दर एक नयी दिशा तैयार कर सकते है लेकिन उन्हें अपने अंदर की प्रतिभा को जगाना होगा तभी सफलता प्राप्त हो सकती और भबिश्य में आगे बढ़ कर कामयाब हो सकते है| कॉलेज में होने वाली सभी प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्राचार्य जी द्वारा सराहा गया । कार्यक्रम में तुषार सक्सेना, कौशल, रवि, उत्सब तथा अन्य स्टूडेंट्स ने आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अबसर पर महविद्यालय के समस्त प्रबक्तागण उपस्थित रहे। डा0 सल्तनत आरा मालिक, शशांक पुरी , प्रशासनिक अधिकारी गयाराम ने कार्यक्रम अपने दिशा निर्देशन में अनुशाशन को मद्देनजर रखते हुए पूर्ण सफल बनाया ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट